CGS Unit System in Hindi | सेंटीमीटर, ग्राम, सेकंड इकाई प्रणाली

CGS Unit System in Hindi: क्या आप जानते है की सेंटीमीटर, ग्राम, सेकंड इकाई प्रणाली – CGS Unit System in Hindi क्या है?

CGS Unit System in Hindi

प्राचीन समय में किसी भी चीज को मापने के लिए आज से अलग तरीके का इस्तमाल किया जाता था | जैसे की लम्बाई या अंतर के लिए कदम की लम्बाई, हाथ की उंगली की लम्बाई इत्यादि का उपोयोग किया जाता था| प्राचीन इजिप्त के समय में “कोहनी से उंगली के छोर” को एक लम्बाई का यूनिट माना जाता था जिसे “क्यूबीट” के नाम से जाना जाता था| यह काफी देशो में प्रचलित था|

भारत में भी ऐसी कई तकनीक थी जो की आज भी कई गाव में उपयोग में ली जाती है| यह सभी जगह पर अलग अलग होने के कारण एक अव्यवस्था का निर्माण होता था ऐसे में एक आदर्श Unit System की आवश्यकता थी|

कार्ल फेडरिक गौस के द्वारा सौ प्रथम एक आदर्श मापदंड प्रणाली की शुरुआत करने की बात कही गयी थी| उन्होंने इस प्रणाली में लंबाई, द्रव्यमान और समय को चुना साथ ही उनके इकाइयों के रूप में क्रमशः मिलीमीटर, मिलीग्राम और सेकंड की को चुना था|

भौतिक विज्ञानी जेम्स क्लर्क मैक्सवेल और विलियम थॉमसन ने 1873 में, ब्रिटिश एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस की एक समिति में मुलभुत इकाइयों के रूप में सेंटीमीटर, ग्राम और सेकंड को अपनाने की सिफारिश की जो की बाद में CGS(Centimeter, Gram, Second) के नाम से प्रचलित हुआ|

CGS Full Form in Hindi – CGS का पूर्णरूप

CGS मापदंड प्रणाली है जिसमे C का अर्थ होता है “सेंटीमीटर(Centimeter)”, G का अर्थ होता है “ग्राम(Gram)” और S का अर्थ होता है “सेकंड(Second)” अर्थात,

CGS = Centimeter, Gram, Second

Unit in CGS System in Hindi

सेंटीमीटर, ग्राम, सेकंड इकाई प्रणाली में सभी इकाई इन्हीं तीनो पर आधारित है| यहाँ निचे हमने सेंटीमीटर, ग्राम, सेकंड इकाई प्रणाली के सभी इकाई की जानकारी एक टेबल के माध्यम से दी है जिससे समजने में आसानी रहे|

Quantity NameCGS Unit NameCGS Unit symbol
लम्बाई सेंटीमीटर cm
द्रव्यमान ग्राम g
समय सेकंड s
वेगसेंटीमीटर प्रति सेकंड cm/s
त्वरण galGal
बल dynedyn
उर्जा ergerg
पॉवर erg प्रति seconderg/s
दबावbaryeBa
डायनेमिक विस्कोसिटी poiseP
कीनेमेटीक्स विस्कोसिटी stokesSt
वेवनंबरkaysercm-1

यहाँ हमने आपसे [CGS Unit System in Hindi | सेंटीमीटर, ग्राम, सेकंड इकाई प्रणाली] के बारे में विस्तार से जानकारी दी है| अगर आपको इस विषय में और भी कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है|

FAQ – CGS Unit System in Hindi

CGS Full form in Hindi क्या है?

CGS अर्थात Centimeter, Gram, Second एक इकाई प्रणाली है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “सेंटीमीटर, ग्राम, सेकंड” होता है|

CGS में उर्जा का इकाई क्या है?

CGS जो की मुलभुत तिन इकाई सेंटीमीटर, ग्राम और सेकंड के माध्यम से बनता है| और बाकी अन्य सभी इकाई भी इन्ही के अधर पर बनते है| CGS में उर्जा का इकाई “erg” है जिसे “g cm2 / s2” भी कहा जाता है|

अगर आप इस यूनिट को ऐक यूनिट में से दुसरे यूनिट में बदलना चाहते है तो Converter in Hindi के माध्यम से बदला सकते है जाया सभी इकाई की एक दुसरे में आसानी से बदला जा सकता है|

Leave a Comment

x