Migration certificate in Hindi: क्या आप जानते है की माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या होता हैं(What is Meaning of Migration certificate in Hindi?)और किस उपयोग में लिया जाता है?
Migration certificate in Hindi
अभ्यासकाल के दरम्यान कई तरह के सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है जैसे की Domicile Certificate , Migration Certificate , Cast Certificate , Character Certificate और अगर आपने अच्छे लेवल तक पढ़ाई की है तो आपने इन सभी के नाम सुने भी होंगे| लेकिन क्या आप जानते है की ये सभी सर्टिफिकेट किन उपयोग में लिए जाते है? सोचिए सोचिऐ….
यहाँ हमने आपसे इन सभी में से सिर्फ माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या होता हैं ?( Migration certificate in Hindi) वह कैसे निकाला जाता है और उसके लाभ क्या है? अगर आपको किसी कारण वश माइग्रेशन सर्टिफिकेट की अवश्यकता है और आप इसे निकालना चाहते है तो यह लेख पूरा पढ़े जिसमे हमने आपसे माइग्रेशन सर्टिफिकेट के सन्दर्भ में सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है?
What is Migration certificate in Hindi
“Migration अर्थात एक जगह से दूसरी जगह स्थानान्तरण”. Migration certificate को हिंदी में “स्थानान्तरण प्रमाणपत्र” के नाम से जाना जाता है|
जब भी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अभ्यास करते समय एक कोर्स में से दुसरे कोर्स, एक स्कूल में से दुसरे स्कूल, और एक कॉलेज में से दूसरी कॉलेज में अभ्यास करने के लिए जाना हो तब पहली कॉलेज, स्कूल या यूनिवर्सिटी से आपको Migration certificate मिलता है| लेकिन यह प्रमाणपत्र लेने के कुछ नियम भी होते है, जिसे आपको पूरा करना आवश्यक है|
अब हम ऐ उदहारण के माध्यम से समजते है,
Types of Migration Certificate : माइग्रेशन सर्टिफिकेट के प्रकार
माइग्रेशन सर्टिफिकेट को मुख्य दो रूप से विभाजित किया जा सकता है,
- Inter College Migration Certificate
- Inter University Migration Certificate
अगर आप देल्ही की किसी X कॉलेज में अभ्यास करते है किसी A कोर्स में लेकिन एक साल बाद आपको यह कोर्स नहीं करना है और आपको “B” कोर्स में जाना है तो आपको Migration certificate की आवश्यकता लगेगी| कॉलेज के द्वारा आपको Migration certificate कुछ शर्तो पर दिया जाएगा जैसे की आपके परसेंटेज सही होना चाहिए या कुछ भी| इसे Inter College Migration के नाम से जाना जाता है, क्योंकि आपने एक ही कॉलेज में दूसरा कोर्स पसंद किया है|
इसी तरह आप अगर आप X कॉलेज से निकल कर “Y” कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अभ्यास करना चाहते है तो इसे Inter University Migration कहा जाता है| यह सर्टिफिकेट भी प्राप्त करने के लिए आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी की विभिन्न शर्तो का पालन अवश्य करना पड़ेगा|
हमें आशा है की आपको ऊपर माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है उसे आसानी से समज आ गया होगा| अब हम माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे निकाले उस पर विस्तार से बात करते है|
माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनवाए ?
Migration Certificate निकालने के लिए दो तरीके उपलब्ध है जिसमे आप ऑनलाइन अप्लाई(Online Apply) कर सकते है अथवा सीधे कार्यालय से संपर्क कर इसे बनवा सकते है|
लेकिन सभी स्टेट में ऑनलाइन की सुविधाए उपलब्ध नहीं है इसलिए अधिकत्तर केस में माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सम्बंधित कार्यालय ही जाना पड़ता है| माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए निचे दिए स्टेप का अनुसरण करे:
माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने के स्टेप:
- सबसे पहले यह पता करे की आप जहा से माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेना चाहते है वहा ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा है की नहीं|
- अगर ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा है तो सम्बंधित वेबसाइट या एप्लीकेशन में जाकर आप जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई कर सकते है|
- अगर ऑफलाइन ही प्रक्रिया होती है तब आप वहा से जरूरी फॉर्म को प्राप्त कर ले|
- अब इस फॉर्म को अच्छे से स्वच्छ अक्षरों में भरे और ध्यान रखे की कोई भी विगत गलत न हो|
- फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आपको उसे एक निश्चित फीस के साथ नियत जगह पर सबमिट कराना होता है|
- अगर आप सभी नियमो के आधीन आते हो और आप उस लायक हो तब आपको कुछ दिन के समयांतर में आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध करायेंगे|
माइग्रेशन क्यों बनाया जाता है?
कभी कभी ऐसी आवश्यकता होती है की कोर्स या कॉलेज की बदली करनी पड़ती है| ऐसे में एक कोर्स में से दुसरे कोर्स या एक कॉलेज में से दुसरे कॉलेज में स्थानान्तरण के लिय माइग्रेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है| यह सर्टिफिकेट यह निर्देशित करता है की आपको पुराने कोर्स या कॉलेज में से परमिशन मिल चुकी है की आप वे छोड़ कर कही दुसरे कोर्स या कॉलेज में जा सकते है|
Conclusion
यहाँ हमने आपसे माइग्रेशन सर्टिफिकेट के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है जैसे की “Meaning of Migration certificate in Hindi”, माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनवाए ?, माइग्रेशन क्यों बनाया जाता है?, माइग्रेशन सर्टिफिकेट के प्रकार| अगर आपको यहाँ दि गयी किस भी जानकारी पर प्रश्न है तो एक बार हमने कुछ प्रश्नी के निचे उत्तर दिए है उसे पढ़े| बाद में भी अगर आपको कुछ और जानना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें पूछ सकते है|
FAQ – Migration Certificate in Hindi
वेसे देखे तो विद्यार्थियों के लिए कई तरह के सर्टिफिकेट होते है लेकिन उनमे से कुछ अति महत्वपूर्ण होते है जैसे की Domicile Certificate , Migration Certificate , Cast Certificate , Character Certificate, Degree Certificate, Birth Certificate, Leaving Certificate इत्यादि|
यह ऐ कोर्स से दुसरे कोर्स, एक कॉलेज से दुसरे कॉलेज में स्थानांतरण के लिए उपयोग में लिया जाता है| इसका अन्य नाम स्थानान्तरण प्रमाणपत्र है| यह दर्शाता है की आपको पूर्व कोर्स या कॉलेज से अनुमति है की आप और कोई भी कोर्स या कॉलेज को ज्वाइन कर सकते है|
माइग्रेशन सर्टिफिकेट दो प्रकार के होते है जो की कुछ इस तरह होते है,
Inter College Migration Certificate
Inter University Migration Certificate
अधिक जानकारी ऊपर लेख में दी है|
सबसे पहले तो आप यह सर्टिफिकेट जहा से प्राप्त करना चाहते है वहा यह सुविधा उपलब्ध होनी आवश्यक है क्योंकि इस सर्टिफिकेट के लिए कई तरह के नियम है| आप जिस भी संस्था से यह प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते है उसकी वेबसाइट या एप्लीकेशन में यह सुविधा हो तब आप यहाँ अप्लाई कर सकते है|
यह अलग अलग जगह पर अलग होती है| बिहार की किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जो भी फीस है उससे गुजरात, या उत्तर प्रदेश में कुछ अधिक या कम होगी, अर्थात सभी जगह यहाँ अलग अलग होती है| इस लिए आपको फॉर्म लेते समय या ऑनलाइन पे करते समय यह देखना होता है|